हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब एक क्लिक पर मिलेगी शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी, कुल्लू में शिक्षा विभाग ने लॉन्च की वेबसाइट

छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों के लिए जिला कुल्लू शिक्षा विभाग ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. बसाईट के माध्यम से विभाग से जारी सर्कुलर, तबादला आदेश, कर्मचारियों की नियमावली, नोटिस बोर्ड और आवश्यक सूचनाओं सहित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.

कुल्लू शिक्षा विभाग
कुल्लू शिक्षा विभाग

By

Published : Dec 21, 2020, 12:47 PM IST

कुल्लू: जिला के स्कूलों में छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को अब किसी भी जानकारी के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इनको एक क्लिक पर सारी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए कार्यालय कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी.

ये बात जिला कुल्लू के प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक सीताराम बंसल ने कार्यालय की वेबसाईट लॉन्चिंग के दौरान कही. उपशिक्षा निदेशक ने बताया कि कुल्लू कार्यालय की अब ddeekullu.schoolhp.in/ नाम से अपनी वेबसाईट तैयार हो गई है, जिससे कार्यालय के कार्यों में पारदर्शिता आने के साथ-साथ जिला भर के स्कूलों में विद्यार्थियों, अध्यापकों व विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं अभिभावकों को एक क्लिक करने पर सभी प्रकार की जानकारियां मिलेंगी.

वीडियो रिपोर्ट

वेबसाईट की लॉन्चिंग में राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला कुल्लू ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. गौर रहे कि सीएंडवी अध्यापक संघ जिला में कोविड राहतकोष के अलावा अग्निपीड़ित परिवारों को भी आर्थिक मदद देता आया है.

वहीं, उपशिक्षा निदेशालय में भी पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. उपशिक्षा निदेशक ने बताया कि डिजिटल इंडिया के अभियान को आगे बढ़ाते हुए. इस वेबसाईट के माध्यम से विभाग से जारी सर्कुलर, तबादला आदेश, कर्मचारियों की नियमावली, नोटिस बोर्ड और आवश्यक सूचनाओं सहित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details