हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Dussehra Festival 2023: दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए मनाली से रवाना हुई माता हिडिंबा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत - Kullu International Dussehra Festival

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में होने वाले विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए सोमवार को माता हिडिंबा मनाली से रवाना हुई. इस दौरान के द्वारा माता हिडिंबा का भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि हिडिंबा माता 7 दिनों तक ढालपुर के अस्थाई शिविर में विराजमान होंगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Kullu Dussehra Festival 2023 ) (Significance Of Mata Hidimba) (Kullu International Dussehra Festival)

Kullu International Dussehra Festival
दशहरा में भाग लेने मनाली से रवाना हुई माता हिडिंबा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 5:51 PM IST

माल रोड पहुंचने पर भक्तों ने माता हिडिंबा का भव्य स्वागत किया

कुल्लू:कुल्लू के दशहरा उत्सव को पूरे भारत में देवी-देवताओं के महाकुंभ के नाम से जाना जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए पर्यटन नगरी मनाली से माता हिडिंबा भी अपने सैकड़ों भक्तों के साथ अब ढालपुर की ओर रवाना हो गई. दरअसल, सोमवार को पर्यटन नगरी मनाली के डूंगरी में माता हिडिंबा के द्वारा देव प्रक्रिया को पूरा किया गया और ढोल नगाड़ों की थाप पर माता मनाली के माल रोड पहुंची. जहां पर भक्तों के द्वारा माता का भव्य स्वागत किया गया.

दरअसल, माल रोड पहुंचने पर भक्तों ने माता हिडिंबा का आशीर्वाद भी लिया और दशहरा उत्सव के लिए वे मनाली से ढालपुर के लिए रवाना हो गई. माता हिडिंबा आज शाम रामशिला पहुंचेंगी जहां पर वह रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह मंगलवार को माता हिडिंबा को लेने के लिए राज परिवार की ओर से चांदी की छड़ी भेजी जाएगी और माता को सम्मान पूर्वकर रघुनाथपुर लाया जाएगा. जहां पर राजमहल में भी माता हिडिंबा के द्वारा देव प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और उसके बाद भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा शुरू की जाएगी. बता दें कि माता हिडिंबा के मंदिर में नवरात्रों के अवसर पर भी विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया था और अब नवरात्रि के नौवें दिन इसका समापन किया गया है.

ढालपुर के अस्थाई शिविर में विराजमान होंगी हिडिंबा माता

बताया जाता है कि माता हिडिंबा राज परिवार की कुलदेवी है और उनके बिना अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. माता हिडिंबा के गुर देवी चंद ने बताया कि माता अब दशहरा उत्सव के लिए रवाना हो गई है और 7 दिनों तक माता ढालपुर के अपने अस्थाई शिविर में विराजमान रहेगी. इस दौरान माता हिडिंबा के दर्शनों के लिए भी हजारों श्रद्धालु अस्थाई शिविर में पहुंचेंगे और माता का आशीर्वाद लेंगे. गुर देवी चंद ने बताया कि माता हिडिंबा के द्वारा दशहरा उत्सव में विभिन्न देव प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है और सातवें दिन माता हिडिंबा वापस अपने देवालय की ओर लौट आती हैं.

ये भी पढ़ें:Kullu Dussehra Festival 2023: माता हिडिंबा के बिना नहीं की जा सकती कुल्लू दशहरे उत्सव की कल्पना, जानें क्या है इतिहास?

Last Updated : Oct 23, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details