कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आमजन की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के द्वारा अब 20 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. यह बसें कुल्लू से भुंतर, बजौरा, लेफ्ट बैंक, कुल्लू पाहनाला, ब्यासर, खराहल, लगघाटी के बीच अतिरिक्त रूप से चलाई जाएंगी. इसके अलावा 20 अन्य बसों का भी दशहरा उत्सव में प्रावधान किया गया है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सीपीएस सुंदर ठाकुर के द्वारा सोमवार को ढालपुर में इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई गई और सीपीएस ने आम जनता से व्यग्र किया कि वह ज्यादा से ज्यादा इन बसों का प्रयोग करें, ताकि कुल्लू शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें-Himachal Green State: नवंबर में हिमाचल आएगी नीति आयोग की टीम, ग्रीन स्टेट को लेकर किए कार्यों का करेगी निरीक्षण
इन बसों के चलने से लोगों को भीड़ में सफर करने से निजात मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में करीब डेढ़ सप्ताह के लिए चलने वाली अतिरिक्त बस सेवा का एचआरटीसी ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इसमें 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा, जबकि मनाली में खड़ी बसों को भी दशहरा उत्सव के लिए चलाया जाएगा. लोगों की आवाजाही के लिए परिवहन निगम ने शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त बस सेवा प्रदान करने की योजना बनाई है. हर पांच से 10 मिनट के अंतराल में लोगों को पिरड़ी से कुल्लू और कुल्लू से पिरड़ी तक बस की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-BJP Mission 2024: पीएम मोदी की झोली में एक-एक सीट डालने की चुनौती, मंडी से जयराम ठाकुर के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट
दशहरा उत्सव के दौरान लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में रात्रि संध्या के कार्यक्रम रात 10:00 बजे तक होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुल्लू के आस पास बस चलाई जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के बाद लोग बस में अपने घर जा पाएंगे. निगम की ओर से तैयार रोडमैप में दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के समापन के बाद जिस क्षेत्र के लोग अधिक होंगे, उस क्षेत्र के लिए लोगों की मांग पर बस चलाई जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त बसों को रिजर्व रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-International Dussehra Festival Kullu: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का इतिहास पढ़कर आप भी हो जाएंगे दंग, ऐसी बातें जो आपने सुनी नहीं होंगी!
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए इन बसों को शुरू किया गया है. वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए भी ज्यादा जगह स्थान चिन्हित किए गए हैं. ढालपुर के आसपास के इलाकों में बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी. वहीं, इमरजेंसी में ही यहां से एंबुलेंस और छोटे वाहनों को जाने दिया जाएगा. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर रहे. इसके लिए आम जनता का सहयोग भी आवश्यक है.
ये भी पढ़ें-NIT Hamirpur में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, जांच में जुटी हमीरपुर पुलिस