हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू नगर परिषद ने कसी कमर, दशहरा के दौरान 24 घंटे होगी ढालपुर मैदान की सफाई - दशहरा उत्सव कुल्लू

कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का सफल आयोजन करने के लिए नगर परिषद की 70 लोगों की स्पेशल टीम सफाई का ध्यान रखेगी. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जहां 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को मंगवाया गया और करीब 70 लोगों की टीम भी मैदान में डटी रहेगी.

दशहरा उत्सव कुल्लू में 24 घंटे होगी सफाई

By

Published : Oct 5, 2019, 10:25 AM IST

कुल्लूः अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद की टीम ने भी अपनी कमर कस दी है. दशहरा के दौरान नगर परिषद की स्पेशल सुपरवाइजर टीम सहित अन्य करीब 70 लोगों की टीम 12 से सुबह 5 बजे तक मेला मैदान की सफाई करेगी.

नगर परिषद कुल्लू द्वारा दशहरा उत्सव में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेला मैदान में दिन व रात 24 घंटे सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. नगर परिषद कुल्लू द्वारा कुल्लू में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जहां 200 अतिरिक्त कर्मचारियों को मंगवाया गया है, वहीं सुपरवाइजर सहित अन्य करीब 70 लोगों की टीम भी मैदान में डटी रहेगी.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार सफाई व्यवस्था को लेकर बनाए गए प्लान के अनुसार रात 12:00 बजे भी एक स्पेशल टीम मेला मैदान में सफाई करने के लिए उतरेगी जो सुबह 5:00 बजे तक पूरे मेला क्षेत्र को साफ करेगी. वहीं, उसके बाद दूसरी टीम आकर दोबारा से सफाई के कार्य में जुट जाएगी.

नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने कहा है कि नगर परिषद द्वारा इस बार स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं. सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर की टीम मेला मैदान के विभिन्न सेक्टरों में तैनात की जाएगी. प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा के चलते हर जगह लकड़ी के बड़े-बड़े किलटों को भी रखा जाएगा ताकि प्रदेश को प्लास्टिक व कचरे से मुक्त रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details