कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस एक्शन मोड में है. वहीं, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भी लगातार नशा तस्करों की धर पकड़ कर इन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. टास्क फोर्स द्वारा दोनों आरोपियों को कुल्लू पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ढालपुर में पकड़ी हेरोइन:एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि इससे पहले भी चौहार घाटी में भांग की खेती को फोर्स द्वारा नष्ट किया गया था. वहीं, अब हेरोइन और चरस के साथ भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी हेमराज ने बताया कि पहले मामले में जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ढालपुर में पार्किंग के पास गश्त कर रही थी, तो इस दौरान पंजाब के रहने वाले एक युवक पर टीम को शक हुआ. जिसके बाद टीम ने शक के आधार पर जब आरोपी विल्सन की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान विल्सन (25 साल) निवासी पंजाब के तौर पर हुई है.