कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बावजूद इसके नशे संबंधी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगभग हर रोज प्रदेश के विभिन्न स्थानों से नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इन नशा कारोबारियों द्वारा प्रदेश के युवा वर्ग को नशे के जहर की ओर धकेला जा रहा है.
कुल्लू पुलिस भी लगातार नशा कारोबारियों पर नकेल कसते हुए इन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भी कुल्लू पुलिस की टीम ने जिया में फोरलेन पुल पर दो युवकों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी युवकों से पुलिस ने 6.27 हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ की आखिर उन्होंने ये नशा सामग्री कहां से खरीदी और बेचने के लिए जा रहे थे.