हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जिया से 2 युवक गिरफ्तार - Himachal Police

Kullu Drug Case: कुल्लू जिले में लगातार नशे संबंधी मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन नशा तस्कर कुल्लू पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने जिया में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Kullu Drug Case
कुल्लू ड्रग मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 9:17 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बावजूद इसके नशे संबंधी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगभग हर रोज प्रदेश के विभिन्न स्थानों से नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इन नशा कारोबारियों द्वारा प्रदेश के युवा वर्ग को नशे के जहर की ओर धकेला जा रहा है.

कुल्लू पुलिस भी लगातार नशा कारोबारियों पर नकेल कसते हुए इन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भी कुल्लू पुलिस की टीम ने जिया में फोरलेन पुल पर दो युवकों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी युवकों से पुलिस ने 6.27 हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ की आखिर उन्होंने ये नशा सामग्री कहां से खरीदी और बेचने के लिए जा रहे थे.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम जब जिया में फोरलेन पुल के पास गश्त पर मौजूद थी, तो इसी दौरान पुलिस ने दो युवक को देखा, जो कि संदिग्ध लग रहे थे. शक के आधार पर कुल्लू पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 6.27 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपियों की पहचान नवीन ठाकुर (उम्र 23 साल) निवासी जिला मंडी और जीवन सिंह उर्फ सोनू मिंया (उम्र 28 साल) निवासी जिला कुल्लू के तौर पर की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और कुल्लू पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. - एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा

ये भी पढ़ें:1 किलो 260 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details