कुल्लू:कुल्लू जिले की 5 सीटों पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. जिले की 4 सीटों में से 2 पर कांग्रेस और 2 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिले में कुल्लू, मनाली, आनी और बंजार विधानसभा सीटें हैं. कुल्लू जिले की बात करें तो यहां की बंजार और मनाली सीट, प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल थीं. (Himachal Election Result 2022)(Kullu Election Result 2022).
कुल्लू: कुल्लू जिले की कुल्लू विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर को 29,413 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर को कुल 25493 वोट मिले हैं. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इस बार नाटकीय ढंग से जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया गया था. तो वहीं, आजाद प्रत्याशी के तौर पर राम सिंह ने भी चुनावी मैदान में उतर कर खूब प्रचार किया था. ऐसे में भाजपा को महेश्वर सिंह का टिकट काटने का भी नुकसान भी इस चुनाव में उठाना पड़ा. इस बार यहां 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मनाली:कुल्लू जिले की मनाली विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को कारारी हार मिली है. वहीं, कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ ने जीत दर्ज की है. जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी गोविंद ठाकुर को 26,468 मिले हैं. तो वहीं कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ को कुल 29,331 मत मिले हैं. इस सीट पर शुरुआती रुझान से ही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पिछे चल रहे थे. इस सीट की बात करें तो इस बार कांग्रेस की एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ी है. मनाली में भाजपा ने तीन बार के विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से भुवनेश्वर गौड़ चुनावी मैदान में थे. इस बार यहां 79.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.
आनी: कुल्लू जिले की आनी विधानसभा सीट पर भाजपा के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 23.491 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बंसीलाल को 13,699 और निर्दलीय उम्मीदवार पारस राम को 16,768 मिले हैं. कुल्लू की आनी विधानसभा सीट (Anni assembly seat) पर इस बार आजाद उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ाई हुई थी. आनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लोकेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर भाजपा से नाराज होकर आजाद प्रत्याशी मैदान के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे.
बंजार: बंजार विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा है. इस सीट पर सुरेंद्र शौरी ने जीत दर्ज की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह और कांग्रसे के खीमी राम हार गए हैं. जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी को 24,241 मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को 14,568 और कांग्रसे के खीमी राम को कुल 19,963 वोट मिले हैं. कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा ने विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा की राहें मुश्किल कर दी थी. तो वहीं, भाजपा से ही नाराज होकर आजाद उम्मीदवार हितेश्वर ने भी मुश्किलें बढ़ाई थी. लेकिन वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को जनता का पूरा समर्थन मिला. इस बार यहां 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जिले में 2017 का रिजल्टःपिछली बार जिले की 4 में से 3 सीटें भाजपा को मिली थीं. जबकि कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट पर कब्जा जमा पाई थी. मनाली, आनी और बंजार विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गई थी. जबकि कुल्लू सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. (Himachal Election 2022).