हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत राशि वितरण में फर्जीवाड़ा सामने आने पर प्रशासन सख्त, कुल्लू में 4700 परिवारों के दस्तावेजों की होगी फिर से जांच - Kull News

Himachal Disaster: जिला कुल्लू में 4700 परिवारों के दस्तावेजों की फिर से जांच होगी. मणिकर्ण घाटी में आपदा प्रभावित को राहत राशि वितरित किए जाने में गड़बड़ी सामने सामने आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा अब फिर से आपदा प्रभावितों के दस्तावेजों की जांच की जा जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:34 AM IST

कुल्लू:हिमाचल सरकार की ओर से आपदा प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार राहत राशि दी जा रही है. जिला कुल्लू में भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान वाले परिवारों को 7 लाख रुपए और आंशिक रूप से प्रभावित हुए लोगों को भी 1 लाख रुपए की राशि दी जा रही है, लेकिन बीते दिनों मणिकर्ण घाटी में राहत राशि में फर्जीवाड़ा पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में मणिकर्ण सर्कल के पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे में अब तहसीलदार द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. अब जांच में राहत पैकेज हासिल करने वाले 4700 प्रभावितों के दस्तावेजों की भी फिर से जांच की जाएगी और अगर किसी दस्तावेज में गड़बड़ी पाई गई तो, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से इस बारे सभी आपदा प्रभावितों के दस्तावेज जांचने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके चलते अब मणिकर्ण, सैंज, बंजार और उझी घाटी में भी इस तरह की गड़बड़ियां सामने आने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस पूरे गड़बड़ झाले में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं. जिला कुल्लू में 4700 परिवारों के पूर्ण रूप से मकान जमीन कारोबार और आंशिक तौर पर मकान कारोबार और जमीन क्षतिग्रस्त होने वाले परिवार हैं. जबकि इसके साथ-साथ किराएदार भी शामिल है. उन्हें भी सरकार की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है.

आपदा प्रभावितों के लिए वर्तमान सरकार ने राहत राशि को बढ़ाया है, जिसमें मकान के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर 7 लाख रुपए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर 1 लाख देने का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने प्रभावित किराएदार को भी 50 हजार रुपए राहत देने का प्रावधान किया है. अगर किसी व्यक्ति की गौशाला नष्ट होती है तो उसे भी 50 हजार रुपए सरकार की ओर से दिया जाएंगे. अब प्रशासन द्वारा इस बात की जांच की जाएगी की किस तरह से कई लोगों को आंशिक क्षति होने के बाद भी 7 लाख रुपए मुआवजा देने का हकदार बनाया गया. ऐसे में अब जिला कुल्लू के अन्य इलाकों में भी आपदा प्रभावितों में हड़कंप मच गया है.

कुल्लू प्रशासन द्वारा जिले में प्रभावित हुए सभी 4700 परिवारों के दस्तावेज की जांच की जाएगी, जिन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया है और अभी राहत राशि आने वाले समय में भी दूसरी किस्त के रूप में उन्हें दी जाएगी. मणिकर्ण घाटी में गड़बड़ी सामने आने पर अब एक बार फिर से दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है. राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावित स्थल का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा. प्रशासन द्वारा जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, उसमें राजस्व विभाग के कानूनगो से ऊपर के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहेंगे. सभी अधिकारी मौके पर जाकर नुकसान का निरीक्षण करेंगे.

जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवारों को अब जल्द ही राहत राशि के दूसरे किस्त भी दी जाएगी. ऐसे में कुछ प्रभावित परिवारों के दस्तावेजों में कमियां पाई गई हैं और उसकी जांच भी की जा रही है. जांच में सही पाए जाने वाले प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा जारी की गई राहत राशि समय पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:संधोल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठी महिलाएं, चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details