अब नहीं रहेगी कुल्लू में गारबेज की दिक्कत, DC ने रिलीज की प्लांट लगाने के लिए 50 लाख की राशि - डीसी कुल्लू युनूस
कुल्लू के मुख्य शहरों में कूड़े कचरे की समस्या का अब जल्द ही स्थाई समाधान होगा. डीसी कुल्लू युनूस ने नगर परिषद कुल्लू को 50 लाख रुपये की राशि संयंत्र की स्थापना के लिए जारी कर दी है.
कुल्लू: जिला के मुख्य शहरों में कूड़े कचरे की समस्या का अब जल्द ही स्थाई समाधान होगा. डीसी कुल्लू युनूस ने नगर परिषद कुल्लू को 50 लाख रुपये की राशि संयंत्र की स्थापना के लिए जारी कर दी है.
डीसी कुल्लू यूनुस से कहा कि कचरा निस्तारण, रि-साइकिलिंग और कचरा ये सब कचरा प्रबंधन के मुख्य घटक हैं. जिन पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है. डीसी कुल्लू ने बताया कि कुल्लू में पालमपुर की आईमां ग्राम पंचायत में स्थापित किए गए कूड़ा कचरा निदान संयंत्र की तर्ज पर संयंत्र की स्थापना की जा रही है और इसकी टेंडर प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जाएगी. अगले 2 माह के भीतर हर हाल में इसे स्थापित कर दिया जाएगा.