कुल्लू:खेल मैदान ढालपुर में चीयर अप इंडिया (Cheer Up India) सेल्फी प्वांइट (Selfie Point) का शुभारंभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया. चीयर अप इण्डिया कैम्पेन का उद्देश्य टोकियो में आगामी 23 तारीख से शुरू हो रही ओलंपिक खेलों में हिमाचल प्रदेश से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे आशीष कुमार (Ashish Kumar) व निषाद कुमार का मनोबल बढ़ाना है. साथ ही मेडल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
युवा खिलाड़ियों ने सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) का भरपूर उपयोग किया और उनमें चीयर अप इण्डिया अभियान को लेकर काफी जोश दिखाई दिया. वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने तथा देश के लिए मेडल जीतने के लिए उनके पक्ष में नारे भी लगाते रहे.
उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने इस अवसर पर नौजवान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह गौरव की बात है कि छोटे से पर्वतीय प्रदेश से इस बार दो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आशीष कुमार जो मंडी जिले के सुंदरनगर से हैं, वह बॉक्सिंग में जबकि ऊना जिला से संबंध रखने वाले निषाद कुमार एथेलेटिक्स हाई जम्प में अपना जौहर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी प्रदेश के उभरते अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.