कुल्लू:पुलिस के साइबर सेल ने मुस्तैदी दिखाते हुए 20 अगस्त को ओएलएक्स पर गिटार खरीदने के बहाने शातिर की ओर से ठगे गए 47 हजार रुपये वापस करवा दिए हैं. साथ ही 50 हजार रुपये निकालने से पहले ही पुलिस ने बचा लिए थे. शिकायतकर्ता की कुल 97000 रुपये की राशि खाते में आ गई है.
जानकारी के अनुसार शमशी में एक युवक से शातिर ने गिटार खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही थी. इसके बाद शातिर ने क्यू आर कोड स्कैन करने को कहा और खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिए. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी शिकायत दी और पुलिस के साइबर सेल ने शातिर को 50 हजार रुपये निकालने से रोक लिया है. सोमवार को 47000 रुपये भी साइबर सेल कुल्लू ने वापस करवाए हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता की 97000 की राशि ठगी से बचा ली गई है. साइबर सेल कुल्लू इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में अभी तक करीब 8 लाख की राशि ठगों से बचाकर शिकायतकर्ता को वापस दी गई है.