कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके लिए प्रदेश में पुलिस द्वारा कई अभियान भी चलाए गए हैं, जिनके तहत नशा तस्करों और नशा कारोबारियों पर लगाम लगाई जा रही है और उन्हें सलाखों के पीछे लाया जा रहा है. बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
कुल्लू में चरस सहित 3 गिरफ्तार:ताजा मामले में जिला कुल्लू में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए चरस की बड़ी खेप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 1 किलो 472 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मणिकर्ण और बंजार में दो मामलों में चरस सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मणिकर्ण में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शाघणा गांव में ब्रह्म गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रफी मोहम्मद (40 साल) और केशव राम (27 साल) के कब्जे से 1 किलो 22 ग्राम चरस बरामद की. दोनों मंडी जिले के रहने वाले हैं. कुल्लू पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.