हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Crime News: लाहौल स्पीति के मडग्रा में मूर्ति और शंख की चोरी, अखाड़ा बाजार से 2 आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू क्राइम न्यूज

कुल्लू पुलिस ने अखाड़ा बाजार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाहौल स्पीति के उदयपुर के मडग्रा से चोरी की गई माता की मूर्ति और शंख बरामद किया गया है. कुल्लू पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी पूछताछ की जा रही है. (Kullu Crime News) (2 accused Arrested with Stolen Statue and Shankh)

Kullu Crime News
कुल्लू के अखाड़ा बाजार में चोरी की मूर्ति और शंख के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:21 AM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर के मडग्रा से माता की मूर्ति चुराई गई थी. कुल्लू पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में अखाड़ा बाजार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. ये दोनों लाहौल में मजदूरी का काम करते थे. कुल्लू पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी हुई मूर्ति और शंख को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस बारे में उदयपुर पुलिस थाना को भी सूचित कर दिया है.

चोरी की मूर्ति समेत 2 गिरफ्तार:वहीं, अब दोनों आरोपियों से कुल्लू पुलिस पूछताछ कर रही है कि इससे पहले वह किन-किन चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात के समय पुलिस की एक टीम इलाके के गश्त पर थी. इस दौरान अखाड़ा बाजार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जो सामने से आती पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. पुलिस को दोनों लोगों की हरकतों पर शक हुआ और जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें चोरी की हुई मूर्ति और शंख पाया गया. वहीं, पूछताछ के दौरान पता चला कि ये मूर्ति और शंख वो लाहौल के मडग्रा में माता के मंदिर से चुराकर लाए थे और इसे आगे बेचने के लिए ले जा रहे थे.

आरोपियों से पूछताछ जारी: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी नेपाली मूल के हैं और वह लाहौल में मजदूरी का काम करते थे. दोनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और अब दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. इसके अलावा दोनों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह दोनों इलाके में हुई अन्य चोरी के मामलों में शामिल तो नहीं रहे हैं.

ये भी पढे़ं:Kullu Crime News: मणिकर्ण घाटी के शांगना पुल पर 2 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS के तहत केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details