कुल्लू: प्रदेश में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए हिमाचल पुलिस एक्शन मोड में है. ताजा मामला जिला कुल्लू का है. नशा कारोबारियों पर कुल्लू पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. जिला मुख्यालय के साथ लगते भेखली रोड पर कुल्लू पुलिस की टीम ने 23 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
कुल्लू से हेरोइन बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू की टीम भेखली रोड पर गश्त कर रही थी. उसी दौरान सामने से एक गाड़ी (HR 42G 6754) आई. पुलिस टीम ने जब उस गाड़ी को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में सवार युवक से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान सोनीपत हरियाणा निवासी वजीर (34 साल) के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.