कुल्लूः प्रदेश में बस हादसों के बाद ओवरलोडिंग पर की गई कार्रवाई के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवाजाही में हो रही परेशानी के कारण लोग आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला कुल्लू में रोष रैली निकाली. माकपा कार्यकर्ताओं ने सरवरी से डीसी ऑफिस तक रैली निकाल प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
इस दौरान माकपा द्वारा डीसी कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया. रोष रैली का नेतृत्व कर रहे माकपा के राज्य महासचिव होतम सोंखला ने कहा कि प्रदेश सरकार बसों की सुचारु व्यवस्था करने में नाकामयाब साबित हो रही है.
ये भी पढ़ेःकुल्लू में क्राइम पर पुलिस का पहरा, एसपी शालिनी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सोंखला ने कहा कि बंजार में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने बसों के उचित प्रबंध किए बिना ही ओवरलोडिंग बसों के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए.
होतम सोंखला ने कहा कि ओवर लोडिंग की समस्या से निपटा जाना जरुरी है, लेकिन इसके साथ ही विभिन्न रूटों पर बसों की कमी है, जिसे जल्द से जल्द बढ़ाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेःगश्त के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चिट्टा और चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
महासचिव ने कहा कि सरकार ओवर लोडिंग बसों पर कार्रवाई करके बताने की कोशिश कर रही है कि वो जनता के हित में कार्य कर रही है. लेकिन बस दुर्घटना के बाद आज तक बसों की सही व्यवस्था करने में सरकार विफल रही है. बसों का प्रबंध न होने के कारण आम जनता और स्कूल व कॉलेज के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि निगम के डिपो में बसों की भीड़ है, लेकिन फिर भी बसों को नहीं चलाया जा रहा है.
होतम सौंखला ने कहा कि अगर जल्द ही बसों को ग्रामीण क्षेत्रो में न चलाया गया तो माकपा अपने आंदोलन को और तेज करेगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.