कुल्लू:देश में अडानी ग्रुप के द्वारा एलआईसी और एसबीआई में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेसी अब उग्र हो गए है. अडानी के विरोध में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में 6 से लेकर 10 मार्च तक अडानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. वहीं, 16 मार्च को 'चलो राजधानी' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता राज भवन शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और अडानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
वीरवार को ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सेसराम आजाद ने कहा कि आज लोगों के मन में डर बैठ गया है कि एसबीआई बैंक और एलआईसी में उनके द्वारा निवेश किया गया पैसा, सुरक्षित है या नहीं. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार भी इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिसके चलते अब कांग्रेस को इसका विरोध करना पड़ रहा है.