हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संकट की इस घड़ी में मिलजुलकर काम करना होगा: सुंदर ठाकुर - मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत

कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हाईकमान के निर्देशानुसार कुल्लू जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. जिला भर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि जरूरमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके.

photo
फोटो

By

Published : May 22, 2021, 8:08 AM IST

Updated : May 22, 2021, 12:36 PM IST

कुल्लू:कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी हेल्पलाइन के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राशन व दवाइयां वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है. कुल्लू सदर के विधायक ने इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि यह मुश्किल दौर है और इस समय हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहारा बनना है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हाईकमान के निर्देशानुसार कुल्लू जिले में भी कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संकट के इस समय में मदद कर रहा है. जिला भर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि जरूरमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके. सुंदर ठाकुर ने बताया कि बूथ स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर ऑक्सीमीटर के जरिए लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे. हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी.

वीडियो

कोरोना संक्रमित परिवार को निशुल्क सुविधाएं

इसके अलावा जिस गांव या घर में पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित हैं, वहां पर भी राशन व अन्य सामान निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुल्लू कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकताओं की सहायता से 500 ऑक्सीमीटर व 500 थर्मल स्कैनर लिए गए हैं. जिनसे लोगों की पल्स व टेंपरेचर चेक किया जाएगा.

मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत

सुंदर ठाकुर ने बताया कि हर घर तक दवाई व सुविधा पहुंचाई जाएगी. विधायक निधि से दो एंबुलेंस भी क्षेत्रीय अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं. शीघ्र ही दो या तीन अन्य एंबुलेंस मणिकर्ण, खराहल व किंजा क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु मुहैया करवाई जाएगी. कुल्लू में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों को भी ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे. सुंदर ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस आपदा के इस समय में हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, गुरुवार को IGMC में आया था पहला मामला

Last Updated : May 22, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details