कुल्लू: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. वहीं, खराहल घाटी की 9 पंचायतों को भी कुल्लू ब्लॉक में शामिल करने की मांग रखी गई है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भूतनाथ पुल मामले में सोमवार को अर्थी यात्रा निकाली जाएगी और इस मुद्दे को अब भाजपा सरकार के समक्ष नहीं रखा जाएगा. इसके अलावा अगर खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया, तो मजबूरन खराहल घाटी की जनता को सड़कों पर उतरना (Kullu congress protest) होगा.
शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है. लेकिन नग्गर ब्लॉक में आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया है. जिससे पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार खराहल घाटी के साथ राजनीतिक साजिश रच रही है.