कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्रों ने सरकार से उन्हें प्रमोट करने की मांग की है. साथ ही वोकेशनल कोर्स के तीसरे सेमेस्टर का परिणाम भी जल्द घोषित करने का आग्रह किया है, ताकि प्रदेश के सैकड़ों छात्रों को इसका लाभ मिल सके.
कुल्लू कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपनी मांग को लेकर ढालपुर में रोष व्यक्त किया है और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की. वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्र अजित का कहना है कि बी.वॉक एचएंडटी छात्र 2018 बैच के छात्र अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने वाले हैं. जिसके बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी. इन परीक्षाओं से हमारा यह साल बर्बाद हो जाएगा और अगर परिणाम की घोषणा तीसरे सेमेस्टर के समान होगी तो छात्रों का पूरा भविष्य अंधकार में होगा. इसलिए वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रमोट किया जाए.
समय पर नहीं आ रहे छात्रों के परिणाम