हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद कुल्लू की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमित शवों का कर रही अंतिम संस्कार - गर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भक्त

कुल्लू नगर परिषद ने करोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने की बीड़ा अपने कंधों पर लिया है. नगर परिषद के कर्मचारियों की एक टीम भी गठित की गई है. अब तक नगर परिषद के कर्मचारी 100 से अधिक कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं.

photo
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 1:19 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से रोजाना दर्जनों लोगों की मौत भी हो रही है.संक्रमित शवों को छूने से भी परिजन और रिश्तेदार डर रहे हैं. ऐसे संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद कुल्लू की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं.

शवों का दाह संस्कार करने में जुटे सफाई कर्मचारी

अब तक नगर परिषद के कर्मचारी 100 से अधिक कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं. कुल्लू नगर परिषद के कर्मचारियों की एक टीम भी इसके लिए गठित की गई है. जो सरवरी स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार करने में जुटी हुई है.

वीडियो

सफाई कर्मचारी निभा रहे अहम भूमिका

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भक्त भी स्वयं मौके पर रहकर सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. गोपाल कृष्ण का कहना है कि सफाई कर्मचारी जहां पूरे शहर में सफाई व्यवस्था व सेनिटाइजेशन के कार्य को बेहतर तरीके से कर रहे हैं. वहीं, शहर में इसके अलावा कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार भी सही तरीके से किया जा रहा है.

ये भी पढें-IGMC में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details