कुल्लू:पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, एहतियात के तौर हिमाचल प्रदेश में भी अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
कोरोना वायरस के चलते बाजारों में सैनिटाइजर और हैंड वॉश की कीमतों में भी उछाल आया है और इसकी कमी भी देखी जा रही है. इस वजह से लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पार रहे हैं. महंगे होने के चलते गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोग इसे खरीद भी नहीं पा रहे हैं.