कुल्लू: जिला कुल्लू में लगातार नशे के मामले सामने आ रहे हैं. कुल्लू पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी जिले में नशे के मामले कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. बावजूद इसके जिले के युवा नशे की जद में आ रहे हैं. ताजा मामला मणिकर्ण घाटी के सिउंड का है. जहां पुलिस ने 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए आगे की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है.
1 किलो 654 ग्राम चरस बरामद:कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी सिउंड में नाका लगाया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक के पास काफी मात्रा में चरस है. जिसके बाद पुलिस ने नाके के दौरान शक के आधार पर युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक अचानक घबरा गया. पुलिस ने आरोपी से 1 किलो 654 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की.