हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के रामशिला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, 2 लोग घायल - कुल्लू के रामशिला में कार एक्सीडेंट

Road Accident In Kullu: कुल्लू के रामशिला में एक कार हादसे का शिकार हो गई. जानकारी अनुसार एक कार खराहल घाटी से कुल्लू की ओर आ रही थी, तभी रामशिला में गेलन पुल के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. पढ़िए पूरी खबर...

Road Accident In Kullu
कुल्लू के रामशिला में सड़क से नीचे लुढ़की कार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 1:35 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू में रामशिला में गेमन पुल के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. स्थानीयों ने दोनों लोगों को कार से बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से ढालपुर अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर दोनों घायलों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार कार से दो लोग खराहल घाटी से कुल्लू की ओर आ रहे थे. तभी अचानक गेमन पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार नीचे गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला. वहीं, 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को ढालपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सड़क हादसे में घायलों की पहचान वेद राम और आशा ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों ग्राहकड़ के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे में आशा ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं. जबकि वेद राम को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का ढालपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दोनों की हालत अब बेहतर है. सड़क दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए घायलों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान लिए गए हैं. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:अरे अरे अरे! ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार, टांग चकनाचूर, देखें घटना का CCTV फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details