कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू में रामशिला में गेमन पुल के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. स्थानीयों ने दोनों लोगों को कार से बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से ढालपुर अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर दोनों घायलों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार कार से दो लोग खराहल घाटी से कुल्लू की ओर आ रहे थे. तभी अचानक गेमन पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार नीचे गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला. वहीं, 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को ढालपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सड़क हादसे में घायलों की पहचान वेद राम और आशा ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों ग्राहकड़ के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे में आशा ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं. जबकि वेद राम को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का ढालपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.