हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में CAA को लेकर BJP की बैठक, हर बूथ पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान - नागरिकता संशोधन एक्ट पर BJP ने की बैठक

कुल्लू में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा मंडल की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने की. जानिए पूरी खबर.

Kullu BJP will make public aware  about CAA
नागरिकता संशोधन एक्ट पर BJP ने की बैठक

By

Published : Jan 11, 2020, 1:03 PM IST

कुल्लू:देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों मे फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. कुल्लू में भी भाजपा मंडल की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए कुल्लू जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने कहा कि जनजागरण अभियान के दौरान लोगों को बिल के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से देश में आए पीड़ित हिंदू और अन्य समाज के लोगों को देश की नागरिकता मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

कृष्ण ठाकुर ने कहा कि यह बिल किसी भी दिशा में भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोगों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है, ना कि छीनने के लिए.

कृष्ण ठाकुर ने कहा कि अधिनियम में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि भारत के लोगों की नागरिकता छीनी जाएगी, यह अधिनियम पड़ोसी राष्ट्रों से आए नागरिकों के लिए है, इस अधिनियम में उन नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित होकर 31 दिसंबर 2014 के निर्णय तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया है.

कृष्ण ठाकुर ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस संबंध में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सभाएं आयोजित करके आम पब्लिक को भी जागरूक करेने में उनकी सहायता करे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लाखों की ऑनलाइन ठगी का मामला, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दबोचे 2 आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details