कुल्लू:देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों मे फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. कुल्लू में भी भाजपा मंडल की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने की.
बैठक को सम्बोधित करते हुए कुल्लू जिला अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने कहा कि जनजागरण अभियान के दौरान लोगों को बिल के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से देश में आए पीड़ित हिंदू और अन्य समाज के लोगों को देश की नागरिकता मिलेगी.
कृष्ण ठाकुर ने कहा कि यह बिल किसी भी दिशा में भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोगों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है, ना कि छीनने के लिए.