कुल्लू:पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही हिंसा व मारपीट को लेकर देशभर में अब लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है तो वहीं, भाजपा भी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है. जिसके चलते कुल्लू में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू भाजपा के द्वारा पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही मारपीट को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर भी अपना रोष व्यक्त किया गया. इस धरने प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे.
राष्ट्रपति शासन को लागू करने की मांग
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व मारपीट के मामले पर भी राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि वे इस मामले पर जल्द कार्रवाई करें. इसके अलावा इस तरह की हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत राष्ट्रपति शासन को लागू करने की भी मांग रखी गई.