हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि बीते दिनों विधानसभा में जो प्रकरण हुआ है उससे हिमाचल की छवि पूरे देश में खराब हुई है. अब भाजपा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज रही है ताकि नियमों के अनुसार पांच कांग्रेस के विधायकों पर कार्रवाई की जा सके.

कुल्लू भाजपा
कुल्लू भाजपा

By

Published : Mar 3, 2021, 2:17 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा में बीते दिनों हुए विवाद को लेकर प्रदेश भर में भाजपा की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू भाजपा की ओर से भी धरना प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी कुल्लू के माध्यम से भी एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई की कांग्रेस के विधायकों को सस्पेंड किया जाए.

कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेताओं पुतला फूंकने का भी कार्यक्रम आयोजित किया. जैसे ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई तो उसी समय पुलिस के जवान भी उसे बुझाने में जुट गए. थोड़ी देर बाद जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दोबारा पुतला जलाया तो पुलिस एक बार फिर से उसे बुझाने में जुट गई. ऐसे ही थोड़ी देर तक पुलिस के जवानों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच पुतला जलाने को लेकर जद्दोजहद होती रही.

कुल्लू भाजपा का प्रदर्शन

भाजपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वहीं, जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि बीते दिनों विधानसभा में जो प्रकरण हुआ है उससे हिमाचल की छवि पूरे देश में खराब हुई है. अब भाजपा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज रही है ताकि नियमों के अनुसार पांच कांग्रेस के विधायकों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

पढ़ें:लोगों के मानसिक तनाव को दूर करने के साथ बागवानों की आर्थिक सेहत सुधारेगा एवोकाडो, जानिए इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details