कुल्लू: हिमाचल विधानसभा में बीते दिनों हुए विवाद को लेकर प्रदेश भर में भाजपा की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू भाजपा की ओर से भी धरना प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी कुल्लू के माध्यम से भी एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई की कांग्रेस के विधायकों को सस्पेंड किया जाए.
कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेताओं पुतला फूंकने का भी कार्यक्रम आयोजित किया. जैसे ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई तो उसी समय पुलिस के जवान भी उसे बुझाने में जुट गए. थोड़ी देर बाद जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दोबारा पुतला जलाया तो पुलिस एक बार फिर से उसे बुझाने में जुट गई. ऐसे ही थोड़ी देर तक पुलिस के जवानों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच पुतला जलाने को लेकर जद्दोजहद होती रही.