कुल्लू: भाजपा एक बार में सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट तो जारी कर दी है, लेकिन छह सीटों पर मुसीबत में फंस गई है. हालांकि संसदयी बोर्ड में इन सीटों पर मंथन के बाद हाईकमान एक फैसले पर पहुंच चुका है. उम्मीद जताई जा रही आज इन नामों की सूची जारी कर दी जाएगी. इन 6 सीटों में कुल्लू विधानसभा सीट भी शामिल है (Himachal BJP candidates list released)
कुल्लू जिला के 3 विधानसभा सीटों पर जहां भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तो वहीं कुल्लू विधानसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हो पाया है. ऐसे में कुल्लू सीट से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Kullu seat former MLA Maheshwar Singh) या फिर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह के नाम पर भाजपा मुहर लगा सकती है. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह लंबे समय से पार्टी का काम कर रहे हैं और बीते दिनों भाजपा हाईकमान के कुल्लू राज परिवार से हितेश्वर सिंह बंजार विधानसभा से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके चलते महेश्वर सिंह के टिकट पर संशय बताया जा रहा है. (BJP Candidate From Kullu Assembly Seat)