हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Bhootnath Bridge: 5 साल बाद पूरा हुआ भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य, CPS ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना, अब लोगों की राह होगी आसान

जिला कुल्लू में आखिरकार 5 सालों बाद भूतनाथ पुल पर गाड़ियों की आवाजाही के लिए हरी झंडी दिखा दी गई. फिलहाल पुल से छोटे वाहनों को जाने की परमिशन है, लेकिन जल्द ही भूतनाथ पुल को बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा. (Kullu Bhootnath Bridge)

Kullu Bhootnath Bridge
5 साल बाद भूतनाथ पुल पर शुरू हुई गाड़ियों की आवाजाही

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 2:39 PM IST

5 साल बाद भूतनाथ पुल पर शुरू हुई गाड़ियों की आवाजाही

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में बने भूतनाथ पुल पर 5 सालों के बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है. सोमवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भूतनाथ पुल से छोटे वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई. अब छोटे वाहन भूतनाथ पुल से सरवरी होते हुए ढालपुर पहुंच सकेंगे. भूतनाथ पुल का बीते 5 सालों से मरम्मत कार्य चल रहा था. इस पुल को लेकर कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन भी किए गए. अब लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य पूरा किया गया है. फिलहाल यहां से छोटे वाहनों को जाने की इजाजत दी जा रही है. जल्द ही बड़े वाहनों के लिए फिर से इसका ट्रायल किया जाएगा, ताकि बड़े वाहन भी यहां से गुजर सके.

खोरी रोपा में पार्किंग भी की शुरू: सरवरी में आज नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए. इसी कार्यक्रम के दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर द्वारा भूतनाथ पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए हरी ठंडी दिखाई गई. वहीं, खोरी रोपा में नगर परिषद कुल्लू द्वारा बनाई गई अस्थाई पार्किंग को भी अब खोल दिया गया है, ताकि दशहरा उत्सव के दौरान यहां पर लोगों को अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भूतनाथ पुल पर गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

भूतनाथ पुल के लिए हुए कई प्रदर्शन: गौरतलब है कि भूतनाथ पुल में दरारें आने के चलते इसे 5 साल पहले वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. उसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जो कि तय समय के अंदर पूरा नहीं हुआ. उस दौरान विपक्ष में रहते हुए सुंदर ठाकुर द्वारा इस पुल की शव यात्रा भी निकली गई थी. इसके अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा भी पूर्व भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया था. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही इसकी मरम्मत कार्य को तेज किया गया और अब आखिरकार 5 सालों बाद भूतनाथ पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

'कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों से खुश जनता': इस अवसर पर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि इस पुल को लेकर पहले भी कई दावे हुए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पुल की मरम्मत कर इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया. फिलहाल छोटे वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है. आने वाले दिनों में बड़े वाहनों को भी इस पुल से गुजारा जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरी लोगों द्वारा जो नागरिक अभिनंदन समारोह रखा गया है, उससे पता चलता है कि वह कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों से काफी खुश है.

ये भी पढ़ें:Kullu Bhootnath Bridge: भूतनाथ पुल की मरम्मत के लिए विदेश से ढालपुर पहुंचे बेयरिंग, 5 सालों से बंद पड़ा है पुल

ये भी पढ़ें:Himachal Politics: कांग्रेस गारंटियों पर जयराम ठाकुर ने कसा तंज, कहा- सुक्खू सरकार के सिर्फ 10 महीने में चरमराई प्रदेश की आर्थिकी

Last Updated : Oct 16, 2023, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details