हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

31 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा भूतनाथ पुल, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया निर्देश - himachal pradesh news

भूतनाथ पुल आगामी 31 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश जारी किया है. मरम्मत शुरू करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

भूतनाथ पुल

By

Published : Jul 27, 2019, 10:45 AM IST

कुल्लूःशहर में क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल आगामी 31 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. ऋचा शर्मा ने इस संबंध में एक निर्देश जारी किया है. मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कुछ अरसे से बंद पड़ा है और इसकी मरम्मत शुरू करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

विडियो

ये भी पढ़ेः कुल्लू में 7 सालों के बाद शुरू हुई शाट सब्जी मंडी, एक दर्जन पंचायतों के किसानों को मिली राहत

वहीं इसे लेकर डीसी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बन सके. पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को अन्य सड़क मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुल जल्द ही दुरुस्त कर के आवागमन के लिए शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेः ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नजर आया बर्फानी तेंदुआ, CCTV में कैद हुई हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details