हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार और कुल्लू विधानसभा सीट में कांटे की टक्कर, निर्दलीय प्रत्याशी बढ़ाएंगे मुश्किलें

बंजार विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कुल्लु विधानसभा भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कुल्लू विधानसभा से मणिकर्ण घाटी से संबंध रखने वाले शेरा नेगी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

candidates engaged in election campaign
बंजार और कुल्लू विधानसभा

By

Published : Oct 22, 2022, 8:11 PM IST

कुल्लू:बंजार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी (BJP Candidate Surendra Shourie) चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह ने सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस बीच विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि यहां मुकाबला पसीने और धन के बीच है. हम पसीना बहा रहे हैं और वो धन लेकिन जीत अंत में पसीना बहाने वालों की होगी. उन्होंने कहा कि बंजार में उन्होंने जनता के साथ मिलकर काम किया है और बंजार की जनता के हर सुख-दुःख में साथ दिया है.

आदित्य विक्रम सिंह के कांग्रेस से बीजेपी में आने से बंजार में अब मुकाबला एकतरफा हो गया है. सुरेंद्र शौरी का कहना है कि इन पांच वर्षों में हर क्षेत्र का विकास किया है और गड़सा जोन खासकर बजौरा क्षेत्र में अथाह विकास किया गया. गत चुनाव में हम यहां के कई गांवों में चुनाव प्रचार करने पैदल गए थे लेकिन पांच वर्षों बाद गाड़ी में जा रहे हैं. वर्षों से जिन गांवों को सड़कें नहीं थी उन गांवों में आज सड़कों का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग के सब डीविजन यहां खोले हैं.

शौरी ने कहा कि हमारी सरकार में हर व्यक्ति का इलाज मुफ्त में होता है. हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है और आज अधिकतर परिवारों का बिल शून्य आ रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का बस किराया आधा कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार बंजार की सीट हजारों मतों से जीती जाएगी. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी एक जुट हैं और कोई अन्य चुनाव लड़ भी रहा है तो उनके साथ पार्टी के लोग नहीं है.

कुल्लु विधानसभा भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह (BJP candidate Maheshwar Singh) ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. तो वहीं, टिकट नहीं मिलने नाराज चल रहे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनया है. राम सिंह ने आज शनिवार को समर्थकों के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि वो 25 तारीख को हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.
पढ़ें-क्या हिमाचल में परिवारवाद के सहारे पार होगी कांग्रेस की नैय्या ? उम्मीदवारों की सूची में ऐसे नामों की भरमार

कुल्लू विधानसभा से मणिकर्ण घाटी से संबंध रखने वाले शेरा नेगी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. शेरा नेगी ने नामांकन करने के बाद अब कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर प्रचार शुरू कर दिया है. शेरा नेगी का कहना है कि आम आदमी पार्टी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details