हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में कचरा फेंकने का मामला: वीडियो की होगी जांच, एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का आदेश - Kullu administration took action

सोशल मीडिया पर ब्यास नदी में (Beas river) कचरा फेंकने के वायरल वीडियो की जांच की जाएगी. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में जांच करने के आदेश जारी किए गए है.अधिकारियों को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी होगी.

ब्यास नदी में कचरा फेंकने का मामला
ब्यास नदी में कचरा फेंकने का मामला

By

Published : Jul 26, 2022, 2:08 PM IST

कुल्लू:सोशल मीडिया पर ब्यास नदी में (Beas river) कचरा फेंकने के वायरल वीडियो की जांच की जाएगी. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में जांच करने के आदेश जारी किए गए है. एसडीओ (नागरिक) कुल्लू मामले की जांच करेंगे. ॉजारी आदेशों के अनुसार फेसबुक सहित कुछ सोशल मीडिया साइट पर अपलोड वीडियो में दावा किया गया कि भुंतर में नदी के किनारे पर खड़े 2 वाहन नदी में कचरा फेंक रहे है. इसके चलते वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई की जांच के लिए आदेश जारी किए गए.


एक सप्ताह में सौंपनी होगी रिपोर्ट:जांच में एसडीओ (नागरिक) कुल्लू का सहयोग सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू करेंगे. एक सप्ताह के भीतर जांच की रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग को सौंपनी होगी. जांच में वीडियो के दावों की सच्चाई को जांचा जाएगा. इस पूरे प्रकरण में नगर पंचायत भुंतर की भूमिका का भी पता लगाया जाएगा. इसके साथ वाहन और वीडियो में देखे जा रहे लोगों की भी पड़ताल की जाएगी.

सच्चाई आने पर होगी कार्रवाई: यदि वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई सही निकली तो नियमों के अनुसार मामले पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें की सोमवार को मेला मैदान में 2 ट्रैक्टर आए और नदी में कूड़ा फेंकने लगे. वही, किसी ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इन ट्रैक्टर चालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जल्द कार्रवाई करना चाहिए:स्थानीय निवासी मेघ सिंह, हरिराम, दिनेश शर्मा का कहना है कि इस तरह से कूड़ा फेंकने के चलते नदी नाले भी प्रदूषित हो रहे. इन दिनों ब्सास नदी में भी बाढ़ आई हुई और कुछ लोग इसका फायदा उठाकर कचरा नदी में फेंक रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :कुल्लू के भुंतर में ब्यास नदी में फेंका जा रहा कूड़ा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details