हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपने मताधिकार से वंचित न हो वोटर्स, कुल्लू प्रशासन इसलिए उठा रहा ये कदम - हिमाचल प्रदेश

मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है. इन जगहों पर अपना नाम लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं वोटर्स.

कुल्लू में विशेष शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 24, 2019, 8:26 AM IST

कुल्लू: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पात्र लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए कुल्लू जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. किन्हीं कारणों से मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज नहीं करवा सके वोटर्स शिविर में जाकर अपना नाम लिस्ट में शामिल करवा सकें.

कुल्लू में विशेष शिविर का आयोजन

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि 23-24 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले शिविरों के दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूचियों में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है. अगर किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र है लेकिन किन्हीं कारणों से मतदाता सूची से उसका नाम कट गया है तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है. इसलिए सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर लें.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहली जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा रहे हैं. इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केंद्र पर फार्म-6 प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वे इस सुअवसर पर लाभ उठाएं और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्ति अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details