हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा महिला के लिए देवदूत बना कुल्लू प्रशासन, नारी निकेतन शिमला भेजने की तैयारी - बंजार उपमंडल के सिधवा गांव

कुल्लू के बंजार में कई सालों से बेसहारा महिला के लिए स्थानीय प्रशासन देवदूत बनकर सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम के द्वारा जहां महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई. जल्द ही महिला को नारी निकेतन शिमला भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Kullu administration hospitalized destitute woman for treatment
फोटो

By

Published : Sep 2, 2020, 4:30 PM IST

कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल के सिधवा गांव में करीब 20 सालों से बेसहारा रह रही मानसिक रोगी महिला को आखिर सहारा मिल गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम के द्वारा जहां महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई, वहीं अब उसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मानसिक रूप से बीमार महिला के बारे में जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन हरकत में आ गया. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से गठित की गई टास्क फोर्स के सदस्य बंजार के सिधवा गांव पहुंचे और उन्होंने वहां जाकर महिला को रेस्क्यू किया. बीमार महिला को उपचार के लिए कुल्लू में भर्ती किया गया है. वहीं, महिला का कोरोना टेस्ट भी लिया गया है और कोरोना की रिपोर्ट आते ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि महिला को नारी निकेतन आश्रम शिमला भेजा जाएगा. जहां मानसिक रोग विशेषज्ञ के द्वारा उसका इलाज भी किया जाएगा. गौर रहे कि बीमार महिला पिछले कई सालों से बंजार में इधर उधर घूम रही थी. बीते दिनों महिला कल्याण समिति की सदस्यों के द्वारा इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष रखा गया था और मीडिया को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी.

महिला कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग रखी थी कि जल्द से जल्द महिला का रेस्क्यू किया जाए और उसका इलाज किया जाए. जिसके चलते अब प्रशासन के द्वारा महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा का कहना है कि महिला को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है. महिला का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट आते ही मानसिक रोग विशेषज्ञ के द्वारा उसका इलाज किया जाएगा. वहीं, प्रशासन के द्वारा महिला को नारी निकेतन शिमला भेजने की व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है और अस्पताल में फिलहाल महिला का इलाज भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:SP शिमला ने विभिन्न चौकियों का किया दौरा, पुलिसकर्मियों को दिए जरूरी निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details