कुल्लू: जिला कुल्लू में बर्फबारी के बाद अब मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि एचएच-305 सोझा से जलोड़ी तक बंद है. इसके साथ ही कुल्लू उपमंडल की एक, मनाली उपमंडल की चार और बंजार उपमंडल की एक सड़क सहित आधा दर्जन सड़कों पर यातायात अभी बंद है. हालांकि शनिवार को जिला में 28 सड़कें बंद थी.
कुल्लू डिवीजन में 8 ट्रांसफार्मर बंद
बर्फबारी से बिजली बोर्ड कुल्लू डिवीजन में आठ ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं. इन्हें सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है. एचआरटीसी ने भी करीब आधा दर्जन रूटों पर बसें आधा रास्ते तक भेजी हैं. निगम ने बस चालकों को स्थिति देखकर ही बसें चलाने को कहा है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. सुबह व शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.