कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में चल रहे कुल्लू मेले में लगी दुकानों को प्रशासन ने सोमवार को हटवा दिया. सोमवार सुबह तहसीलदार कुल्लू ने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ ढालपुर मैदान पहुंचकर मेले में लगी दुकानों को हटवाना शुरू कर दिया. व्यापारियों ने दुकानों को हटाने का विरोध शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख तहसीलदार को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.
बता दें कि इस मेले को लेकर कुल्लू के स्थानीय व्यापारियों के बीच भारी रोष था. कुल्लू व्यापार मंडल के मुताबिक मेले में बाहर से आए दुकानदारों को नगर परिषद कुल्लू ने सात दिन की जगह बीस दिन दुकानें लगाने की अनुमति दी है. इससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है. इसकी शिकायत व्यापार मंडल ने डीसी कुल्लू से की थी. व्यापार मंडल की शिकायत मिलने के बाद डीसी कुल्लू ने नगर परिषद की अनुमति को निरस्त कर ढालपुर मैदान से दुकानें हटाने का आदेश दिया था.