हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने नदी किनारे नहीं जा पाएंगे टूरिस्ट, इस वजह से प्रशासन ने लिया ये फैसला - चेतावनी बोर्ड

कुल्लू प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को ब्यास नदी के पास जाने से रोकने का फैसला लिया. इस संबंध में एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

नदी में जाकर सेल्फी ले रहे टूरिस्ट

By

Published : Jun 15, 2019, 5:28 PM IST

कुल्लू: जिला की ब्यास नदी के किनारे सेल्फी लेने वाले पर्यटकों को अब नदी किनारे जाने से रोका जाएगा. जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया और सभी जगह पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

नदी में जाकर सेल्फी ले रहे टूरिस्ट

चेतावनी बोर्ड से पर्यटकों के साथ किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नदी के किनारे हादसों के बारे में जानकारी देने संबंधी बोर्ड भी लगाए जाएं. होटलियर, टैक्सी चालक और गाइड को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे पर्यटकों को ब्यास नदी खतरे के बारे में भी जानकारी दें.

नदी में जाकर सेल्फी ले रहे टूरिस्ट

डीसी कुल्लू ऋचा ने कहा कि ज्यादातर पर्यटकों को यहां के नदियों के बहाव की जानकारी नहीं होती. सोशल मीडिया में अपनी सेल्फी डालने के चक्कर में वे हादसे का शिकार होते हैं. इसके चलते अब एसडीएम को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है.

नदी में जाकर सेल्फी ले रहे टूरिस्ट

मामले में एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पहले भी जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे, लेकिन बाढ़ के कारण वे पानी मे बह गए थे. अब दोबारा से नदियों किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और नदी की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद किया जाएगा. उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वे ब्यास की धारा की ओर ना जाएं ताकि उनका सफर सुरक्षित रह सके.

ये भी पढ़ें - मानसून सीजन के लिए प्रशासन सतर्क, सतलुज नदी के किनारे अर्ली वार्निंग सिस्टम किए इंस्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details