हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Road Accident: कन्नौज में टेंपो ट्रेवलर पलटने से 24 लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती - कन्नौज रोड एक्सीडेंट

कुल्लू-मंडी की सीमा कन्नौज से टेंपो ट्रेवलर पलटने का मामला सामने आया है. कन्नौज में कटोला सड़क मार्ग पर एक टेंपो ट्रैवलर पलटने से, उसमें सवार 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:26 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन कही न कही से रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू-मंडी की सीमा कन्नौज से सामने आया है. जहां बजौरा कटोला सड़क मार्ग पर एक टेंपो ट्रैवलर पलट गया. इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का तेगु बेहड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सभी घायलों का बयान दर्ज कर रही है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी लोग नेपाली मूल के हैं. बजौरा कटोला सड़क मार्ग पर जब टेंपो ट्रैवलर जा रही थी कन्नौज में तीखे मोड़ पर अचानक पलट गया. टेपों ट्रैवलर के पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने टेंपो ट्रैवलर में फंसे हुए सभी घायलों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने इस बारे पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया. एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए तगु बेहड़ के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. इसके अलावा घायलों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. घायलों की हालत फिलहाल ठीक है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Hamirpur Tipper Accident: झोर घाट में माकन खड्ड में गिरा टिप्पर, हादसे में चालक की मौत, दो घायल

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details