कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना चलाई जा रही है. इस परियोजना के तहत प्रदेश की कुछ चयनित ग्राम पंचायतों में स्थानीय समुदाय को पर्यटन से संबंधित गतिविधियों, प्रबंधन, कौशल विकास, पाक कला व स्वच्छता इत्यादि के बारे मे जागरूक और प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि स्थानीय समुदाय की महिलाएं व युवा पर्यटन से संबंधित प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में अपनी आजीविका कमा सके. यह परियोजना स्थानीय समुदाय को पर्यटन विकास के साथ साथ यहां की प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के बेहतर संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हो रही है.
इस परियोजना के अन्तर्गत कुल्लू जिला में उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी से दो ग्राम पंचायतों नोहन्ड़ा और कंडीधार को भी शामिल किया गया है. इसी परियोजना के तहत तीर्थन घाटी की इन दो पंचायत के स्थानीय लोगों को पर्यटन से संबंधित होम स्टे प्रबन्धन, पाक कला(कुकिंग), ट्रैकिंग गाइड, हस्तशिल्प, प्राथमिक चिकित्सा और जागरूकता जैसे कुछ आधारभूत और अग्रणीय स्तर के प्रशिक्षण कोर्स करवाए जा चुके हैं.
इसी कड़ी में घाटी की इन दो पंचायतों कंडीधार और नोहण्डा में 20 और 21 सितम्बर को कोविड-19 को लेकर पर्यटन की सहायक सेवाओं से जुड़े लोगों, ढाबा संचालकों, टैक्सी संचालकों और स्थानीय महिलाओं के लिए दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत नोहन्ड़ा और कंडीधार से 30/30 प्रतिभागियों ने इस शिविर में हिस्सा लिया है. यह प्रशिक्षण पंचायत कंडीधार में दिनांक 20 सितंबर और पंचायत नोहंडा में 21 सितंबर को प्रदान किया गया है.