हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी लाल ने आनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फैसला, BJP पर लगाए गंभीर आरोप - आनी से निर्दलीय चुनाव

जिला कुल्लू की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. वहीं, आनी विधानसभा से वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट भाजपा के द्वारा काट दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उनके साथ करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा से इस्तीफा दिया है. (Kishori Lal Face Election As Independent Candidate) (Kishori Lal resigns from BJP) (BJP workers resign from Anni)

Kishori Lal Face Election As Independent Candidate.
किशोरी लाल ने भाजपा से दिया इस्तीफा.

By

Published : Oct 21, 2022, 7:04 AM IST

कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अब 68 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कई नेताओं के टिकट काटे गए है जिसके बाद से बगावत के सुर तेज हो गए हैं. पार्टी ने इस बार बड़ी संख्या में नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 68 में से 19 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पहली बार भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. (BJP new faces in Himachal election) (Himachal BJP candidate list for election)

वहीं, जिला कुल्लू की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. आनी विधानसभा से वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट भाजपा के द्वारा काट दिया गया है. यहां पर भाजपा के द्वारा लोकेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिससे वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर नाराज हो गए हैं. किशोरी लाल सागर ने अब भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में अब यह निर्णय लिया है कि वह आनी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ेंगे. (Kishori Lal contest Independent Candidate) (Kishori Lal resigns from BJP)

किशोरी लाल सागर के साथ आनी के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब किशोरी लाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वीरवार को किशोरी लाल सागर ने निरमंड में शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को गालियां देता फिरता था. अब बीजेपी कार्यकर्ता ऐसे प्रत्याशी का साथ देंगे. वहीं, आनी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजना भारती भी गलत टिकट आवंटन पर पार्टी के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं. इसके अलावा भाजपा विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट कटने से सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी से नाराज दिख रहे हैं. (BJP workers resign from Anni) (Kishori Lal Sagar on Lokendra Singh)

वीरवार को विधायक किशोरी लाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ निरमंड में पहले बैठक की और इसके बाद निरमंड बाजार में शक्ति प्रदर्शन किया. किशोरी लाल ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना भारती को टिकट देती तो वह इसका समर्थन करते, लेकिन पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका हम विरोध करते हैं. किशोरी लाल ने कहा कि वे आनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. इस बैठक में आनी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना भारती, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर सहित नित्थर और निरमंड के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. (Himachal Assembly Elections 2022) (Kishori Lal resigns from BJP)

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details