हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इटली के टोरिनो में कुल्लू के किशन ने जीता रजत पदक, देश के लिए गौरव का पल - Javlin Throw

इटली के टोरिनो में भेखली स्कूल के डीपीई किशन लाल ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता. किशन हर्डल रेस के फाइनल में भी पहुंच गए हैं.

इटली के टोरिनो में किशन लाल ने रजत पदक जीता.

By

Published : Aug 1, 2019, 9:29 AM IST

कुल्लू: इटली के टोरिनो में चल रही मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में सारी भेखली स्कूल के डीपीई किशन लाल ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीत कर भारत की शान बढ़ाई है. किशन लाल का एथलेटिक्स स्पर्धा में चयन हुआ है. किशन हर्डल रेस में भी फाइनल में पहुंच गए हैं.

एशियन मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में करीब 70 देश भाग ले रहे हैं. जेवलिन थ्रो में ग्रीस को स्वर्ण, भारत को रजत और हंगरी को कांस्य पदक मिला है. यूरोपियन मास्टर गेम्स के लिए कुल्लू के किशन लाल 100 मीटर, 100 मीटर हर्डल रेस, जेवलिन थ्रो और चार गुना 100 रिले रेस में भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़े:हिमाचल शिक्षा विभाग की छुट्टियां रद्द, 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द करने के निर्देश जारी

किशन लाल ने कहा कि हर्डल रेस में भी देश के लिए मेडल जीतूंगा. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने परिवार के सदस्यों और दोस्तों का आभार जताया. मेडल जीतने पर पूरे कुल्लू में जश्न का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details