हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के किशन ने देश का नाम किया रोशन, इटली में जेवलिन थ्रो में जीता सिल्वर मेडल - Master Games

अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले किशन लाल का कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया गया. किशन लाल ने इटली में हुई प्रतियोगता में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीत कर तिरंगे की शान बढ़ाई है.

किशन लाल

By

Published : Aug 8, 2019, 1:48 PM IST

कुल्लू: इटली के टोरोंटो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले किशन लाल का कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया गया. यूरोपियन मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में करीब 70 देशों ने भाग लिया था.

जानकारी के अनुसार, देहरादून में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी किशन लाल ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पक्का किया. इसके बाद 28 जुलाई से चार अगस्त तक टोरोंटो इटली में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के नाम मेडल लाने में कामयाब रहे. किशन लाल ने इटली में हुई प्रतियोगता में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीत कर तिरंगे की शान बढ़ाई है.

किशन लाल

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल

मास्टर गेम्स एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष किशन लाल का कहना है कि उन्होंने इन प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने सरकार से खिलाड़ियों के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए खर्च का प्रावधान करने का अनुरोध किया है.

वहीं, मास्टर गेम्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चंदेल ने बताया कि किशन लाल ने मेडल लाकर साबित कर दिया है कि बिना सहायता के भी खिलाड़ी अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

ये भी पढ़ें-ब्यास नदी में गिरी कार, 2 युवक बीच नदी में फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details