कुल्लू: इटली के टोरोंटो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले किशन लाल का कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया गया. यूरोपियन मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में करीब 70 देशों ने भाग लिया था.
जानकारी के अनुसार, देहरादून में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी किशन लाल ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पक्का किया. इसके बाद 28 जुलाई से चार अगस्त तक टोरोंटो इटली में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के नाम मेडल लाने में कामयाब रहे. किशन लाल ने इटली में हुई प्रतियोगता में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीत कर तिरंगे की शान बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल