आनी : विश्रामगृह आनी में हिमाचल किसान सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किसान सभा के प्रदेश महासचिव डॉ ओंकार शाद, कुल्लू जिला सचिव नारायण चौहान ,जिला प्रधान गीता राम ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में कृषि बिल को लेकर चर्चा की गई
डॉ ओंकार ने कहा कि इस कानून को लेकर पूरे देश में भाजपा के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला है. इसका विरोध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा लगातार किसानों के बीच में जाकर इस कानून की नाकामियों को किसानों को बता रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा और किसानों को एकजुट करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी तैयार की जाएगी.
15 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ आनी में प्रदर्शन
इसके अलावा बैठक में मनरेगा कार्यों को लेकर, दुग्ध सोसाइटी में मिल रही दूध की कम कीमतों को लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश किसान सभा के आह्वान पर 15 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ आनी में प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें आनी की सब्जी मंडी, मनरेगा, दूध के मूल्य को लेकर और क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर, किसान विरोधी कानून सहित क्षेत्र की स्थानीय लोग समास्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बैठक में बंद पड़ी बस सेवा को जल्द चालू करने की मांग
वहीं, बैठक में कहा गया कि गत 23 फरवरी को दलाश से रमोहि के बीच पीडब्ल्यूडी के गिरे डंगे के कारण एक साल से बंद पड़ी बस सेवा को जल्द चालू करने की मांग की गयी थी, जिसे पीडब्ल्यूडी से चर्चा के बाद 25 फरवरी से बस सेवा चलाने की बात कही गयी. जो आज तक नहीं चली है, जिसे जल्द चलाने की भी मांग की गई. बैठक में किसान सभा के कई सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़े:-करसोग में किसानों की बैठक, संयुक्त किसान मोर्चा का किया गठन