हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अक्टूबर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, HRTC ने बंद की केलांग से किलाड़ बस सेवा

जिला लाहौल स्पीति के केलांग से किलाड़ चंबा वाया साच पास मार्ग पर इस वर्ष की अंतिम बस सेवा को अब बंद कर दिया है. साच पास पर बर्फबारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

snowfall in lahaul
लाहौल में बर्फबारी

By

Published : Oct 24, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:57 AM IST

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जिला लाहौल स्पीति के केलांग से किलाड़ चंबा वाया साच पास मार्ग पर इस वर्ष की अंतिम बस सेवा को बर्फबारी के अब बंद कर दिया है. अक्टूबर में सीजन की यह पहली बर्फबारी है.

इस साल किलाड़ चंबा मार्ग का निरीक्षण 4 जुलाई को किया गया था और 6 जुलाई से इस मार्ग पर अपनी बस सेवा शुरू की थी. वहीं, अब लगभग 110 दिन के बाद 23 अक्टूबर को साच पास पर बर्फबारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

गौर रहे कि इस मार्ग पर हर साल 15 अक्टूबर को बस सेवा बंद कर दी जाती है, लेकिन इस साल मौसम को देखते हुए निगम ने पांगी प्रशासन के आदेशानुसार व मौसम अनुकूल रहने पर कुछ दिन और इस मार्ग पर अपनी सेवा प्रदान की है.

वीडियो

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग स्थित पांगी में कार्यरत अड्डा प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि साच पास पर शुक्रवार को ताजा बर्फबारी के बाद इस मार्ग पर बस चलाना यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ठीक नहीं है. इस मार्ग पर कभी भी भारी हिमपात होने का अंदेशा बना रहता है. इसलिए इस बस सेवा को बंद कर दिया है.

वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया कि शनिवार से इस मार्ग पर निगम अगले साल तक अपनी सेवाएं स्थगित रखेगा. निगम पांगी घाटी में बेहतर परिवहन सेवा के लिए दृढ़ संकल्प रखता है.

गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हुई है. लाहौल में अक्सर बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद हो जाते हैं, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस साल अटल टनल रोहतांग से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यहां के लोग अब अटल टनल से देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े रहेंगे. इसके चलते कोई भी मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर लाहौल के लोग मनाली इलाज के लिए जा सकेंगे.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details