कुल्लू :जिला लाहौल स्पीति के केलांग HRTC के डिपो अब लंबे रूट पर भी अपनी बस सेवाएं देनी शुरू कर दी है. सर्दियों में सिर्फ कुछ रूट पर ही यह निगम बस सेवा दे रहा था. अब मौसम साफ होने के बाद निगम ने लाहौल के साथ कुल्लू और मनाली से चलने वाले 24 लंबे व छोटे रूटों पर बसों का संचालन कर दिया है.
लंबे व छोटे रूटों पर भी HRTC बस सेवा शुरू
निगम ने लोगों की सुविधा के लिए बसों के रूटों को बढ़ाया है. निगम ने लंबे रूटों पर मनाली से दिल्ली, मनाली-हरिद्वार, मनाली-चंडीगढ़, मनाली-शिमला, मनाली-धर्मशाला तथा पठानकोट के लिए बस सेवा नियमित रूप से आरंभ कर दी है. HRTC केलांग डिपो ने कुल्लू से किलाड़, कुल्लू-केलांग, मनाली-रिकांगपिओ, किलाड़-कुल्लू, उदयपुर-कुल्लू, रिकांगपिओ-केलांग सहित 24 रूटों पर बसें भेजी जा रही है.