हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: मतदान जागरूकता के लिए राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी में कयाकिंग और राफ्टिंग का आयोजन - Rafting Center Kullu

कुल्लू जनपद में स्थित राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से जिला कुल्लू के के साथ-साथ प्रदेश और देश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

kullu rafting center
राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी

By

Published : Nov 11, 2022, 4:44 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से जिला कुल्लू के के साथ-साथ प्रदेश और देश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. इस दौरान कयाकिंग के साथ-साथ राफ्ट में सवार होकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग और अन्य अधिकारियों ने पिरडी से लेकर बजौरा तक राफ्टिंग व कयाकिंग की. साथ ही मतदाताओं को इस जागरूकता का संदेश दिया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि 12 नवंबर यानी कल हिमाचल प्रदेश में मतदान होना है. अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई. शुक्रवार को पीरडी के राफ्टिंग सेंटर में कयाकिंग और राफ्टिंग करवा कर जागरूकता का संदेश दिया गया.

राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी में कयाकिंग और राफ्टिंग का आयोजन

उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू एडवेंचर टूरिज्म का केंद्र है और इस तरह की गतिविधियां करवाने से जागरुकता का संदेश सिर्फ कुल्लू ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश तक जाएगा, जबकि इससे पहले जिला मुख्यालय कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का भी आयोजन किया गया. साथ में जिला भर के अलग-अलग स्थानों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, आज प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details