कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से जिला कुल्लू के के साथ-साथ प्रदेश और देश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. इस दौरान कयाकिंग के साथ-साथ राफ्ट में सवार होकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग और अन्य अधिकारियों ने पिरडी से लेकर बजौरा तक राफ्टिंग व कयाकिंग की. साथ ही मतदाताओं को इस जागरूकता का संदेश दिया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि 12 नवंबर यानी कल हिमाचल प्रदेश में मतदान होना है. अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई. शुक्रवार को पीरडी के राफ्टिंग सेंटर में कयाकिंग और राफ्टिंग करवा कर जागरूकता का संदेश दिया गया.