कुल्लू:जिला कुल्लू में इन दिनों कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला कुल्लू का देव समाज में प्रदेश सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करें. जिला कुल्लू कारदार संघ के सदस्यों ने देव समाज से इस बात का आग्रह किया है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के डीसी कार्यालय में जिला कुल्लू का कारदार संघ व डीसी कुल्लू के बीच एक बैठक भी आयोजित की गई. इस बैठक में जिला कुल्लू कारदार संघ के अध्यक्ष जय चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे.
'कोई देव समाज कानूनी नियमों का उल्लंघन करता है तो हो कानूनी कार्रवाई'
वहीं, कारदार संघ ने जिला के देव समाज से भी आग्रह किया कि वे कोरोना महामारी के दौर में सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करें. अगर कोई देव समाज कानूनी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए. वहीं, जिला कुल्लू कारदार संघ के द्वारा भी ऐसे लोगों का कोई सहयोग नहीं किया जाएगा.
कारदार ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज भारत में दूसरे दौर का करोना लोगों को प्रभावित कर रहा है. भारत वर्ष सरकार दो गज की दूरी और मास्क, इत्यादि नियमों का पालन करने को कह रहे हैं. सरकार इतने बड़े देश में कोरोना को सरकार कंट्रोल भी कर रही है.
देवता के नाम पर राजनीति
ओमप्रकाश का कहना है कि हर व्यक्ति को आज कोरोना का इंजेक्शन लग रहा है. मंदिरों में पूजा-अर्चना विधि-विधान से हो रही है और सरकार सिर्फ सामाजिक दूरी को बनाए रखने के आदेश करती है. हमारे कुछ लोग यह बात नहीं मानते हैं. वह इस बात को देवता के नाम डाल करके अपनी राजनीति चमका रहे हैं जो निंदनीय है.
वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि अगर कोई देव कारज में सामाजिक दूरी व कोविड नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें-कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट