कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दुखद और चौंकाने वाली खबर है. इतने प्रतिभाशाली कलाकार बहुत जल्द दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने अभिनेता के परिवार और चाहने वालों के लिए प्रार्थना की है.
बता दें कि बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अभी तक उनके इस फैसले के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. एडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस डॉ मनोज शर्मा ने निधन की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक, राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.