कुल्लू/मनाली: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. कंगना रणौत की टीम ने ट्वीट कर लिखा, ''मानवता की जीत हुई है, सभी एसएसआर (सुशांत सिंह राजपुत) योद्धाओं को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई है, अद्भुत.''