कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पर्यटन नगरी मनाली में कोठी की वादियों में परिवार के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान कंगना के साथ उनके माता पिता, भाई-बहन समेत उनके अन्य करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे. परिवार के साथ कंगना की मौज मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कंगना का पिकनिक मनाते वायरल हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गौर रहे कि लॉकडाउन से पहले मार्च महीने में ही कंगना मनाली में अपने आशियाने में पहुंच चुकी थीं.
यही नहीं अब तक कंगना रनौत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वहीं, अब वायरल हुए वीडियो में कंगना परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए रोहतांग के साथ लगते कोठी के पास पहुंची, जहां पर कंगना ने अपनों के साथ डांस करने का भी आनंद लिया. वीडियो में कंगना भांजे पृथ्वी के साथ भी मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं. इससे पहले भी कंगना का अपने भांजे के साथ सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो के साथ साथ फोटोज भी वायरल हो चुके हैं.