हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टियां बिताने अपने घर मनाली पहुंचीं कंगना, इस दिन तक रहेंगी फैमिली के साथ - मनाली

बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत छुट्टियां बिताने मनाली अपने घर पहुंच गईं हैं. यहां उनका 4 अगस्त तक ठहरेंगी. बता दें कि कंगना कई बार मनाली अपने घर छट्टियां मनाने आती रहती हैं.

छुट्टियां बिताने अपने घर मनाली पहुंचीं कंगना

By

Published : Jul 27, 2019, 11:17 AM IST

कुल्लू : बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत इन दिनों छुट्टियां बिताने अपने घर मनाली पहुंच गईं हैं. यहां कंगना 1 हफ्ते तक रुकने वाली हैं. बता दें कि कंगना रणौत छुट्टियां बिताने मनाली आती रहती हैं.


कंगना का आशियाना पिछले साल ही बनकर तैयार हुआ है. कंगना ने अपने घर को अपनी पसंद के हिसाब से बनवाया है. इससे पहले कंगना 7 जनवरी और 11 जून को भी छुट्टियां बिताने मनाली आईं थी.
बता दें कि कंगना के घर पर कड़ा पहरा है. इस दौरान कंगना अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं और पहले की तरह सुबह साढ़े 5 बजे उठकर वह सैर करने निकलीं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का पहला वाटर ट्रासंपोर्ट जल्द होगा शुरू, मंत्री गोविंद ठाकुर बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वहीं कंगना के पिता अमनदीप रनौत ने बताया कि कंगना मुंबई से फ्लाइट लेकर चंडीगढ़ पहुंची. वहां से गाड़ी में मनाली पहुंची है. उन्होंने बताया कि कंगना मेडिटेशन करने व सुकून के पल बिताने मनाली आई हैं और 4 अगस्त तक मनाली में ही ठहरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details